टिहरा सुजानपुर: खजाना खाली, घोषणाएं जारी; पेंशनरों की थाली तक पर संकट: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को 4 बजे सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि “आज हिमाचल का हर वर्ग कांग्रेस सरकार से तंग आ चुका है और सरकार का खजाना पूरी तरह खाली है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री और मंत्री रोज नई-नई घोषणाओं से जनता को गुमराह करने में लगे हैं।