भिनगा: नेपाल में भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय बैठक, SSB कमांडेंट व जवान शामिल, सीमा सुरक्षा समन्वय को मिली दिशा
नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज 30 वीं बटालियन आर्म्ड पुलिस फोर्स मे भारत नेपाल के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक हुई। बैठक सीमा सुरक्षा समन्वय और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई। वहीं बैठक में श्रावस्ती के सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट व अन्य जवान भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य भारत नेपाल के पुरानी मैत्रीपूर्ण परंपरा को और अधिक मजबूत करना था।