बैतूल जिले में कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया है।