इटकी: कुड़मी/कुरमी को ST दर्जे के विरोध में ITKI से सरना समाज की 'हुंकार रैली', आदिवासियों के हक छिनने का राजनीतिक षड्यंत्र
Itki, Ranchi | Oct 17, 2025 इटकी :- कुड़मी/कुरमी को ST दर्जे के विरोध में ITKI से सरना समाज की 'हुंकार रैल आदिवासियों के हक छिनने का बताया राजनीतिक षड्यंत्र। पांच पड़हा गढ़गांव चचगुरा के अगुवाई में हुंकार रैली में सात पड़हा,12पड़हा, 21 पड़हा के सरना समाज शामिल हुए।