मेदिनीनगर (डालटनगंज): एसबीआई आरसेटी, पलामू के 61 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, 12 दिनों तक दिया गया प्रशिक्षण
एसबीआई आरसेटी, पलामू द्वारा सब्ज़ी की खेती और नर्सरी प्रबंधन के 32 प्रशिक्षुओं तथा मशरूम उत्पादन के 29 प्रशिक्षुओं को 12 दिनों के प्रशिक्षोपरांत प्रमाण मंगलवार शाम 5 बजे पत्र का वितरण किया। संस्थान के वरिष्ठ संकाय जितेंद्र मेहता और संकाय जयंत चक्रवर्ती ने प्रमाण पत्र का वितरण किया।