मेदिनीनगर (डालटनगंज): एमएमसीएच में सांप के डसे युवक की मौत, अंधविश्वास का खेल, महिला ने प्रार्थना से जिंदा करने का किया प्रयास
एमआरएमसीएच में मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान सांप के डसे एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद अंधविश्वास का खेल शुरू हुआ। एक अनजान महिला अचानक युवक को जिंदा करने का दावा करते हुए प्रार्थना करने लगी, जिसे देखकर बगल के बेड पर भर्ती मरीज और उनके परिजन सकते में पड़ गए।