ग्वालियर गिर्द: सदर बाजार में सराफा कारोबारी का बैग गिरा, स्कूटर सवार गहनों से भरा बैग लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद
सदर बाजार में एक सर्राफा कारोबारी साकेत जैन का गहनों से भरा बैग गिर गया उन्हें इसका पता नहीं चला पीछे आ रहे दो स्कूटर सवार युवकों नेसड़क पर पड़ा बैग उठा लिया और जैसे ही उसमें गहने देखे वह बैग लेकर भाग निकले यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है दोनों युवक हेलमेट लगाए थे इसलिए उनके चेहरे साफ नजर नहीं आए हैं फिर भी पुलिस अन्य कैमरो की मदद से सुरागढूंढ रही