मोतिहारी: कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने चोरी की मोटरसाइकिल रखने के आरोप में सुनाई 2 वर्ष 7 महीने की सजा
मोतिहारी कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, के द्वारा छौड़ादानों थाना कांड संख्या- 90/23 धारा- 414 आईपीसी के तहत दर्ज चोरी के मोटरसाइकिल रखने के आरोप में अरुण सहनी, पिता-लखिन्द्र सहनी, साकिन-अमोरिया टोला, थाना-पताही, जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को चोरी के मोटरसाइकिल रखने के आरोप में 02 वर्ष 07 माह की सश्रम कारावास की सजा सुनाया गया हैं। जानकारी पुल