वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के नेपुरा व सांबे गांव के महादलित टोला में विकास मित्रों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेपुरा एवं सांबे गांव के महादलित टोला में विकास मित्रों द्वारा मतदाता जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र में उनकी भागीदारी की अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।