मधुबनी: शहर के चभच्चा मोड़ पर ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान, ₹70000 का राजस्व वसूला
आज बुधवार को करीब 6:00 बजे ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चभच्चा मोड़ पर विधानसभा चुनाव एवं ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करवाने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सघन वाहन जांच अभियान मैं विशेष तौर पर वहां के कागजात लाइसेंस एवं हेलमेट की जांच की जा रही है। जिसके तहत ₹70000 राजस्व की भी प्राप्ति हुई है। आई सुनते हैं ट्रैफिक।