पूंगल: रावत आबादी के पास बाइक सवार के साथ हुई मारपीट, सात नामजद और अन्य पर दर्ज हुआ मामला
पुगल थाना क्षेत्र की रावत आबादी में मोटरसाइकिल सवार के आगे कैंपर गाड़ी लगाकर मोटरसाइकिल रूकवाई और उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया कि 31 अक्टूबर शाम 5:00 को वह बाइक से आ रहा था। उस दौरान 7 नामजद लोग व अन्य ने उसका रास्ता रोका और उसकी बाइक रुकवा कर उससे मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।