पटेढ़ी बेलसर: साइन गांव स्थित पेट्रोल पंप से अपराधियों ने लूटे ₹50 हजार
साइन गांव स्थिति पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 50 हजार रुपए का किया लुट बेलसर प्रखंड क्षेत्र के साइन गांव स्थिति राजदेव शाही कृषि पेट्रोल पंप से रविवार की दोपहर 3 बजे अपराधियों ने 50 हजार ले उड़ा । घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई ।