उदाकिशुनगंज: उदाकिशुनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 65 ग्राम स्मैक और ₹25 हजार के साथ दो लोग गिरफ्तार
उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दिया की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र से 65 ग्राम स्मैक, 25 हजार रूपये नगद, दो मोबाइल व अन्य सामान के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए दोनों को ही जेल भेज दिया गया है।