दतिया नगर: झाँसी चुंगी से बस स्टैंड रोड पर टमटम वाहन में 2 अज्ञात महिलाओं ने महिला के बैग से गहने किए पार, मामला दर्ज
शहर के झाँसी चुंगी से बस स्टैंड रोड पर टमटम वाहन में सफर कर रही दो अज्ञात महिलाओं ने एक महिला के बैग से गहने पार कर दिए। जिसको लेकर महिला के पति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 02 अज्ञात महिलाओ पर मामला दर्ज किया है। सोमवार सुबह 09 बजे कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना बीते रविवार की है। जब पीड़ित वृद्ध अरुण कुमार श्रोत्रिय की पत्नी के साथ घटना हुई है।