महरौनी: सूतखोरों के जाल में फंसे किसान ने मूलधन और ब्याज चुकाने के बाद भी नहीं छोड़ी जमीन, पठा विजयपुरा का मामला
क्षेत्र के महरौनी पठा विजयपुरा गांव में सूतखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसने उधार लिया गया मूलधन और ब्याज दोनों चुका देने के बाद भी सूतखोर उसकी जमीन का हिस्सा छोड़ने को तैयार नहीं है। किसान ने इस मामले में महरौनी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे प्रार्थना सौंपा।