अमड़ापाड़ा: लिट्टीपाड़ा विधायक ने अमड़ापाड़ा सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया, कई निर्देश दिए
Amrapara, Pakur | Oct 10, 2025 लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने अमड़ापाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों में हलचल मच गई, लेकिन निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्यस्थल पर मौजूद पाए गए। इस पर विधायक ने अनुशासन और समयपालन की सराहना की।