शोहरतगढ़: थाना शोहरतगढ़ मिशन शक्ति ने एक गुमशुदा बच्चे को तलाश कर उसकी मां को सुपुर्द किया
रविवार को किरण त्रिपाठी पत्नी गया प्रसाद त्रिपाठी निवासी सकारपार थाना खेसरहा जो बांसी एक किराए के मकान में रहती है उसके द्वारा थाना शोहरतगढ़ में मिशन शक्ति केंद्र पर सूचना दी गई कि इसका लड़का आर्यन त्रिपाठी खो गया है,उक्त बच्चें को रविवार की शाम 3:00 बजे के लगभग थाना शोहरतगढ़ में मिशन शक्ति ने बरामद कर इसकी मां को सुपुर्द किया है।