दमोह: कसाई मंडी के अपराधियों को पुलिस की चेतावनी, बजरिया चौकी में लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
Damoh, Damoh | Nov 2, 2025 दमोह शहर के कसाई मंडी में पशुवध की घटना के बाद माहौल गर्माया हुआ है। घटना में पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए 6 को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन स्थानीय लोगों के चौकी पहुंचने पर सभी लोगों पर कार्यवाही न करने की मांग की गई थी। आज रविवाद दोपहर 2 बजे भी लोग चौकी पहुंचे। जिन्हें सीएसपी एच आर पांडे व कोतवाली TI मनीष कुमार ने हिदायत दी।