राहतगढ़: माड़िया गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, राहतगढ़ सिविल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
घटना बेगमगंज तहसील के माड़िया गांव की है, जहाँ के रहने बाले आकाश अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई की, वह आज सुबह रेत की गाड़ी लेकर खाली करने के लिये खुरई गया था, 9: 30 बजे छोटे भाई का फोन आया कि, भावी ने फांसी लगा ली है गेट अंदर से बंद है, में सीधा खुरई से राहतगढ़ आ गया, छोटे भाई ने बताया कि, हम लोग भावी को फांसी से उतारकर राहतगढ़ सिबिल आसप्तल लेकर आये है।