मरकच्चो: मरकच्चो के अर्कोशा पुनर्वास में छह प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रभातफेरी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
मरकच्चो प्रखंड के ग्राम अर्कोशा पुनर्वास में कोडरमा उपायुक्त ऋतु राज के आदेशानुसार लाल बहादुर शास्त्री आईएस एकेडमी मसूरी से आए प्रशिक्षु अधिकारियों व प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2025के अवसर पर मंगलवार को निकाला गया प्रभात फेरी