छतरपुर: मातगुवां थाना के आरोपी पर बड़ी कार्यवाही, जिला बदर प्रकरण में 1 साल तक सप्ताह में 2 दिन थाने में देनी होगी हाजरी!
छतरपुर तहसील के मातगुवां थाना क्षेत्र की पराचौकी के अपराधी देवेंद्र रैकवार उर्फ दद्दू के खिलाफ जिला कलेक्टर ने जिला बदर के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए लगातार 1 साल मातगुवां थाना में सप्ताह में 2 दिन हाजरी लगाने के निर्देश पारित किए हैं जिला जनसंपर्क अधिकारी ने 6 अक्टूबर को रात 10:30 बजे ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी हैं