शिवपुरी: सिरसौद में महिला ने दी धमकी की शिकायत, अमोला थाने में मामला दर्ज
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव की रहने वाली महिला रेखा केवट ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे अमोला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।महिला का आरोप है कि गांव का ही निवासी चतुर सिंह लोधी शराब के नशे में उसके घर आया और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जब महिला ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी भड़क गया आरोप है।