भगवानपुर: दामोदरपुर पंचायत में पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित जलमीनारल के संचालक को 21 माह से नहीं मिला मानदेय#jansamasya
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत में पीएचईडी विभाग के द्वारा संचालित नल जल योजना में करीब आधा दर्जन जलमीनार के संचालक को संवेदक के द्वारा मानदेय नहीं दिए जाने के कारण आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर रविवार को सुबह करीब दस बजे वार्ड संख्या छः के संचालक विजय चौधरी ने कहा कि 21 माह से हमलोगों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है।।