कोंडागांव: घोड़सोडा आलोर गांव में जमीन विवाद के चलते आधी पक्की धान की फसल काटकर खराब की, फरसगांव पुलिस ने 4 आरोपियों को भेजा जेल
फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडसोडा आलोर गांव निवासी प्रार्थी दलसाय और अमरु ने शुक्रवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि जमीन विवाद पर गांव के ही तिहारू राम,अमर सिंह,सियाराम और कृष्ण इन सभी ने उनकी जमीन को हमारी जमीन है कहकर खेत में बोए गए धान को फसल को काट कर खराब कर दिए।जबकि धान की फसल ठीक से पक्का नहीं था।पुलिस ने इन चारों आरोपी को जेल भेजा गया है।