रायगढ़: कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के रसोई कक्ष में फन फैलाए बैठे नाग को देख छात्राएं डरी
आपको बता दें मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे बोइरदादर स्थित कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के रसोई कक्ष में एक भारतीय नाग निकला हुआ था। सांप फन फैलाकर बैठा रहा,जब उसे हॉस्टल की छात्राओं ने देखा,तो वे डर गए। इसके बाद उसे भगाने का भी प्रयास किया।