सहसवान: सहसवान में जीएसटी में राहत को लेकर दुकानदारों से मिली जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा और विक्रांत यादव
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई राहत को लेकर दुकानों और शोरूम पर पहुंचकर जीएसटी कम होने पर लोगों को होने बाले फायदे के बारे में नगर सहसवान में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, व भाजपा नेता विक्रांत यादव दुकानदारों व शोरूम पर पहुंचकर लोगों को जागरुक करते हुए देखे गए और संस्थानों पर जीएसटी राहत को लेकर रविवार को दोपहर 2:00 बजे स्टीकर भी लगाए हैं।