मनातू: मनातू के बंसी में 6 बच्चों का आज तक न आंगनवाड़ी में नाम लिखा गया, न ही स्कूल में
Manatu, Palamu | Oct 27, 2025 मनातू । जिले के मनातू प्रखंड के बंसी पंचायत के बंसी गांव की एक हैरान करने वाली हकीकत सामने आई है। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों के उत्थान के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन यह गांव सरकारी योजनाओं की जमीनी हालत का दर्द बयां करता नजर आता है। गांव के रहने वाले बैदूल्लाह खान (45 वर्ष) और उनकी पत्नी रिजना बी