खुंडियां: ज्वालामुखी में DY.CM से मिला HP कर्मचारी संघर्ष मोर्चा और जल शक्ति विभाग के पैरा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
बुधवार को 4 बजे ज्वालामुखी लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अमन शर्मा की अगुवाई में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ मिला तथा अपनी मांगों से अवगत कराया , मांग रखी है कि तीनों श्रेणियों में कोटा बनाया गया है उसे खत्म किया जाएं।