ढीमरखेड़ा: उमरियापान पुलिस ने दिखाई सतर्कता, डेढ़ माह से लापता नाबालिग को सकुशल किया दस्तयाब, परिजनों को सौंपा
थाना उमरियापान पुलिस ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी और तत्परता का परिचय देते हुए लगभग डेढ़ माह से लापता 17 वर्षीय नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी ने जानकारी दी कि 1 सितंबर 2025 को थाना क्षेत्र निवासी एक वृद्ध ने अपने 17 वर्षीय नाती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।