बालाघाट: समय पर उपस्थित न होने पर जिला अस्पताल के 4 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी, सिविल सर्जन ने की कार्रवाई
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे सिविल सर्जन डॉ निलय जैन ने जिला चिकित्सालय के चार डाक्टर्स को नियत समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं पाये जाने पर, कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है।