वन अपराध में फरार आरोपियों में से चार आरोपी लल्लू पाल, अखिलेश अहिरवार, धरमू अहिरवार एवं रामदास अहिरवार जो जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए करंट और फंदे लगाने जा रहे थे उन चारों को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गोटेट से मौके पर तार फंदे एवं जी आई तार और विद्युत केवल की जप्ती की है।