सेवढ़ा: ग्राम नया कसेरुआ में 10 साल से विकास नहीं, मुख्य रास्ता बना दलदल, ग्रामीणों ने दतिया कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Seondha, Datia | Sep 27, 2025 सेवडा तहसील क्षेत्र के ग्राम नया कसेरूआ में 10 साल से विकास नहीं होने एवं मेंन रास्ते में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दतिया कलेक्टरस्वपिल बानखेडे को ज्ञापन किया ग्रामीण वेदराम पवन त्यागी वीरेंद्र त्यागी बाबूलाल राम सेवक शर्मा ने आज शनिवार 3 बजे ज्ञापन देते हुई बताया कि गांव में 10 साल से विकास नहीं हुआ है मंदिर के रास्ते पानी भरा रहता है