माधौगढ़: माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने 65 हजार रुपए के खोए मोबाइल बरामद किए, मोबाइल सोमियों को सौंपे
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने 65 हजार के खोए हुए मोबाइल को बरामद किया है,बतादे दिन बुधवार समय लगभग 7 बजे सभी मोबाइल सोमियों को मोबाइल सौंप दिए है,कोतवाल विकेश बाबू एसआई अजीद,एसआई अंकुर भट्टी और कम्प्यूटर ऑपरेटर इरशाद खान के द्वारा आय दिन खोए हुए मोबाइल को बरामद किया जाता है,जिससे माधौगढ़ पुलिस की बड़ी प्रशंसा की जा रही है।