मंडला: कबीर चौक बड़ी खैरी में सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन की त्रैमासिक सभा संपन्न
Mandla, Mandla | Nov 9, 2025 कबीर चौक बड़ी खैरी में रविवार को 5 बजे सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन की जिला स्तरीय तिमाही सभा संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य सद्गुरु कबीर साहब की वाणी का प्रचार-प्रसार करना रहा। सभा में प्रांतीय सचिव महंत सोना दास मानिकपुरी मुख्य अतिथि और जिला प्रतिनिधि तुलसीदास पड़वार अध्यक्ष रहे।