बडनगर विधायक जितेंद पण्ड्या ने शनिवार 5 वजे के लगभग उज्जैन–बदनावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कजलाना, में होटल एंड रेस्टोरेंट” के भव्य शुभारंभ अवसर पर उपस्थित होकर संचालक परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं। यह प्रतिष्ठान यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन एवं उत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर सृजित करेगा।