तुरकौलिया: तुरकौलिया के बकसवा में रविवार रात अज्ञात चोरों ने साढ़े पांच लाख रुपए के आभूषण चोरी किए, सोमवार को पुलिस को दी आवेदन
तुतकौलिया के बकसावा में रविवार रात अज्ञात चोरों द्वारा साढ़े पांच लाख रुपए की आभूषण चोरी की गई, सोमवार चार बजे पुलिस से की शिकायत। पीड़ित सदन सिंह ने बताया कि उनके घर मे उनकी पत्नी व पुत्री का आभूषण रखा था। जिसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। साथ ही ब्रीफकेश गन्ना के खेत मे फेक दिया गया था। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच जारी है।