भादरा: पुत्र के ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से परेशान पिता ने खाया ज़हरीला पदार्थ, भादरा पुलिस थाना में मामला दर्ज
गांव डूंगरसिंहपुरा में पुत्र के ससुराल पक्ष की रुपए मांग व मानसिक प्रताड़ना से परेशान पिता मदन मेघवाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पीड़ित के पुत्र राकेश ने पत्नी बनिता, उसके भाई रवि, फूफा रूपराम व अन्य पर 20 लाख की मांग व धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।