होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम जिला पंचायत में सीईओ ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
सोमवार को करीब 1 बजे जिला पंचायत नर्मदापुरम में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने मनरेगा अंतर्गत संचालित एक बगिया मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए हितग्राही चयन एवं स्वीकृत कार्यों की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने प्रगति में पिछड़ रहे जनपद पंचायतों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तत्परता लाने के निर्देश दिए।