बक्सर: नगर में बैंक ऑफ़ इंडिया के पास दिनदहाड़े ठगी, ठगों ने महिला से चेन और कान के गहने लूटे
Buxar, Buxar | Oct 31, 2025 नगर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के पास एक महिला को 3 युवाओ ने मिलकर ठग लिया है. जब महिला को ठगी का शिकार होने का पता चला तो वह रोड पर ही चिल्लाने व रोने लगी. महिला पाकिस्तान नगर के ही किसी मोहल्ले की बताई गई है. वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार में निकली थी. इसी दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया के पास महिला के गले में सोने की चेन, कान का गहना भी खुलवा लिया