भगवानपुर: भगवानपुर थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार
रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले जिला सहारनपुर निवासी शेखर पुत्र ऋषिपाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शेखर ने उनकी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।