गुण्डरदेही: थाना रनचिरई क्षेत्र के पउवारा गांव में हुए अंधे कत्ल के मामले में लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
थाना रनचिरई क्षेत्र के पउवारा गांव में हुए अंधे कत्ल और लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है दरअसल कुछ दिनों पहले ग्राम पऊवारा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के निर्दयता पूर्वक उसके ही घर में हत्या कर दिया गया था बुजुर्ग महिला के दोनों कान काटे हुए थे जिसका कड़ी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।