सिकराय: मानपुर थाना क्षेत्र में कार में लिफ्ट देकर महिला से चांदी के जेवरात लूटकर हुए फरार, वह जयपुर जाने के लिए बैठी थी
Sikrai, Dausa | Oct 13, 2025 महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है। घटनाक्रम मानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां कार में लिफ्ट देकर लूट वारदात को अंजाम दिया। दरअसल कालवान निवासी अनीता देवी मानपुर गांव में सुनार मार्केट से जेवरात का वजन कराकर लौट रही थी। थाना इंचार्ज ने सोमवार सुबह 8:00 बताया कि पीड़ित महिला शादी की तैयारी को लेकर जेवरात का वजन कराने आई थी कि उसके साथ वारदात हो गई।