निम्बाहेड़ा में सीआईआईटी कम्प्यूटर एज्युकेशन और रॉबिन स्कूल के संचालक दीपक सगरावत ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह जॉइनिंग विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी की मौजूदगी में हुई, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने उन्हें पार्टी का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। सगरावत ने विधायक कृपलानी की ईमानदार कार्यशैली के कारण जॉइन की।