तमनार: तमनार में बेकाबू ट्रेलर घर में घुसा, रात में सो रहे परिवार की जान बाल-बाल बची, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
तमनार थाना क्षेत्र के झिकबहाल गांव में देर रात तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर एक घर में घुस गया। हादसे के वक्त परिवार गहरी नींद में था, लेकिन बड़ा नुकसान टल गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर मुआवजा और भारी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में जुटी है।