आबू रोड: आबूरोड में 49 आदिवासी किसान पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लौटे, भेड़, बकरी और खरगोश पालन की मिली जानकारी
आबूरोड तहसील के 49 आदिवासी किसान टोंक स्थित केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद आज अपने घर लौट गए हैं वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के टिएसपी योजना के तहत यह प्रशिक्षण तीन से 7 जनवरी तक आयोजित किया गया इसमें आबूरोड के खारा और सियावा गांव के 32 महिला और 17 पुरुष किसान शामिल हुए थे