राघोपुर: राघोपुर में युवा क्रांतिकारी दल की 'कटाव मुक्त यात्रा', प्रखंड कार्यालय का घेराव कर सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को युवा क्रांतिकारी दल के नेतृत्व में ‘कटाव मुक्त यात्रा’ निकाली गई। संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने शिवनगर बिन्दा चौक से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा विभिन्न गांवों से होती हुई प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी की।