धमदाहा: रुपौली से जन सुराज प्रत्याशी अमोद मंडल ने आयोजित की प्रेस वार्ता, सबों से मिलकर चुनाव लड़ने की कही बात
धमदाहा :- रुपौली विधानसभा के जनसुराज प्रत्याशी अमोद कुमार उर्फ अमोद मंडल ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन । जन सुराज के सभी कार्यकर्ताओं से एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की कही बात ।