फिरोज़ाबाद: महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने वाला युवक थाना दक्षिण की मिशन शक्ति टीम के हत्थे चढ़ा
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस मिशन शक्ति टीम ने एक युवक को महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम 5 बजे करीब मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विकल ढाका मय टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। टीम जब राजपूताना तिराहा के पास पहुंची, वहीं दबोच लिया।