नगर: नगर के प्राचीन कुंडा मंदिर पर आयोजित रामलीला मंच से अज्ञात चोर ने साउंड का सामान किया चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
नगर के प्राचीन कुंडा मंदिर पर आयोजित रामलीला में मंच से एक अज्ञात चोर ने साउंड के सामान को चोरी कर लिया।मिली प्राप्त जानकारी अनुसार रामलीला कमेटी मंडल सदस्यों ने बताया कि साउंड मालिक ने सुबह आकर जब अपना सामान देख तो उसमें से कुछ से साउंड का सामान गायब मिला।वही मामले की जानकारी पुलिस की दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और अज्ञात चोर की तलाश शुरू की।