पलामू जिला अंतर्गत नवनियुक्त सहायक आचार्य शिक्षकों के पदस्थापन में एस ओपी एवं विभागीय नियमावली की गठित अवहेल ना को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने कड़ा रुख अपनाया है ।पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने बुधवार को इस संबंध में उपायुक्त पलामू को एक विस्तृत अभ यावेदन सौंपते हुए प्रशासनिक एवं विधिक हत्क्षेप की मांग की है।